शुभम जायसवाल, राजगढ़. लोकसभा चुनाव 2024 का डंका बज चुका है. राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं का तूफानी दौरा भी शुरु हो गया है. देश का सियासी पारा हाई है और चुनावी मौसम में शब्दों के तीखे तीर भी छोड़ जा रहे हैं. इसी बीच मध्य प्रदेश के राजगढ़ से प्रत्याशी एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर पटेल ने बड़ा हमला बोला है.

Rahul Gandhi Visit MP: लोकसभा चुनाव को लेकर सिवनी में राहुल गांधी ने भरी हुंकार, BJP पर जमकर साधा निशाना, आदिवासी और वनवासी में बताया अंतर

दरअसल, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा आज राजगढ़ पहुंचे. जहां रामेश्वर शर्मा नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में कार्यकर्ता और जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को पापी बताया और कहा कि इसे हराकर पाकिस्तान भेजो.

BSP जिला अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी: सुरेश बघेल बीजेपी में शामिल, CM मोहन ने दिलाई सदस्यता  

रामेश्वर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि दिग्विजय सिंह पापी है. पहले 10 साल दो बार दिग्विजय सिंह को जिताकर गलती की. इस बार हार कर सीमा रेखा के बाहर इस्लामाबाद भेज दो. गौरतलब है कि बीजेपी ने एक बार फिर से राजगढ़ लोकसभा सीट से रोडमल नागर और कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को टिकट दिया है. राजगढ़ सीट पर तीसरे चरण 8 मई को चुनाव होंगे.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H