मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh) में एक आरक्षक ने आत्महत्या करने की कोशिश (constable attempted suicide) की। सूचना मिलते ही पुलिस स्टाफ के लोग आरक्षक को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। हालत बिगड़ती देख आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भोजपुर थाने (Bhojpur Police Station) में पदस्थ आरक्षक राजीव समाधिया ने खुदकुशी का प्रयास किया। बताया गया कि आरक्षक ने खुद को कमरे में बंद कर पंखे पर एक गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब पति ने दरवाजा नहीं खोला तो पत्नी ने आसपास रहने वाले स्टाफ के लोगों को बुलाया। जिसके बाद गेट को धक्का मारकर अंदर पहुचे और फंदे पर लटक रहे आरक्षक को नीचे उतारा गया।
इसके बाद आरक्षक की पत्नी और स्टाफ के लोग उसे तुरंत खिलचीपुर अस्पताल लेकर गए। हालत बिगड़ती देख उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका इलाज जारी है। आरक्षक राजीव के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक