मनीष राठौर, राजगढ़। राजगढ़ जिले के जीरापुर में बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण और यहां-वहां खड़े वाहन हादसों का सबब बन गए हैं। जिम्मेंदारों द्वारा ध्यान नहीं देने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गुरुवार को भी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने एक विकलांग बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।

टोल प्लाजा पर हंगामा: ऑटो में टोचन कर ले जा रहे बिगड़ी कार का टैक्स मांगने पर विवाद, वाहन मालिक ने परिचितों को बुलाकर की तोड़फोड़, इधर हाईटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर

दरअसल, मेनाखेड़ी निवासी अनार सिंह सोंधिया सामन लेने के लिए बाजार आ रहे थे, लेकिन माचलपुर नाके पर एक कंटेनर ने उसको रौंद दिया। वहां पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बुजुर्ग को सड़क के किनारे लगाए और 108 को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और घायल को जीरापुर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई।

‘पूजा करने पर पिटाई’: महिला बोली- पति ने धर्म परिवर्तन के लिए बनाया दबाव, घर से फेंक दी भगवान की तस्वीरें

एक साल में तीन लोगों की हो चुकी है मौत

बता दें कि नगर के छापीहेड़ा नाका से लेकर माचलपुर नाके तक अतिक्रमण होने की वजह से जाम की स्थिति तो बनती ही है साथ ही आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। पर नगरीय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस कारण एक साल में सड़क हादसे से तीन लोगों की मौत चुकी है।

वहीं सीएमओ इकरार अहमद का कहना है कि संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस भी अगर साथ रहे तो हम सही कार्रवाई कर पाएंगे। अब रोजाना लगातार कार्रवाई होगी। रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाए जाएंगे। थाना प्रभारी का कहना है कि हमने यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए 2 जगह पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा रखी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus