मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है। जहां गौशाला के ग्राउंड में करीब 20 गोवंश के शव मिले है। गायों को गड्ढा खोदकर सुबह दफनाया गया। कुछ गायों के शव को गौशाला की गाय ही खा रही थी और कुत्ते भी खाते दिखे। इनके शवों को खुले में ही फेंक दिया गया है। लल्लूराम डॉट कॉम के कैमरे में यह तस्वीरें कैद हुई है।
घटना जीरापुर के गौ सेवा सदन समिति गौशाला की है। मामला उजागर होने के बाद जीरापुर नगर परिषद और गौशाला प्रबंधक एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। सेवा सदन गौशाला के उपाध्यक्ष बलराम टांक का कहना है कि नगर परिषद की तरफ से जीरापुर नगर की गायों के शव इस जगह पर लाकर दफनाया जाता हैं।
वहीं नगर परिषद ने गौशाला प्रबंधक के इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि गौशाला में जितने भी शव है वह गौ सेवा सदन गौशाला की ही है। जब भी गौशाला में गोवंश की मौत हो जाती है, तो उनको दफनाने के लिए नगर परिषद को वहीं लोग बुलाते हैं।
इस मामले में पशु चिकित्सा अधिकारी महिपाल पाल सिंह ने कहा कि गौशाला वालों की तरफ से लापरवाही बरती गई। निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां गोवंश को दफनाया जाता है, वहां गायों को टहलने के लिए न भेजे और मृत गायों को अच्छी तरीके से गड्ढा खोदकर दफनाया जाए। इसके लिए नगर पालिका और सीएमएचओ को निर्देश दिए जाएंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक