शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां कैब ड्राइवर का शव उसी के कार की डिग्गी से मिलने से हड़कंप मच गया। जबकि कार सवार दो अन्य युवक मौके से भाग निकले। इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस फरार युवकों की तलाश में जुट गई है।
परिजनों ने अनुसार, मृतक अंकित शर्मा निवासी इंदौर रविवार को कार लेकर उज्जैन बुकिंग गया हुआ था। करीब रात 11 बजे परिजनों ने उसे कॉल किया तो उसका मोबाइल बंद आया। जीपीएस चेक करने पर कार गलत दिशा पर जा रही थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर कार को उदनखेड़ी टोल नाके के पास रोका। इस दौरान कार में दो युवक भी मौजूद थे, लेकिन दोनों अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।
इंदौर पुलिस ने गोवा से पकड़ा साइको किलरः पिता और बहन की हत्या कर क्रूज में बिता रहा था ऐश की जिंदगी
वहीं, जब कार की डिग्गी चेक की गई तो कैब ड्राइवर मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की पुष्टि हो पाएगी। हालांकि पुलिस मर्ग कायम कर फरार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
मातम में बदली खुशियां: पेड़ पर चढ़कर फांसी के फंदे पर झूला युवक, घर में चल रही थी शादी की तैयारियां
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru