मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh) से कक्षा 12वीं की अंग्रेजी के पेपर की उत्तर पुस्तिका गायब (answer sheet missing) होने का मामला सामने आया था। जिसके बाद केंद्राध्यक्ष ने जिलाधिकारी को जांच प्रतिवेदन भेजा था। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र क्रमांक 853 854 से परीक्षा केंद्र पर कक्ष क्रमांक 14 के पर्यवेक्षक नोशिन जहां और छगन लाल दांगी को निलंबित (Suspended) करने का आदेश जारी किया है।
ये है पूरा मामला
जिले में माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में अभी तक एक भी नकल प्रकरण नहीं बनी है, लेकिन हर दिन 300 से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंच रहे हैं। कुछ इसी तरह का मामला शनिवार को भी देखने को मिला था। जहां अंग्रेजी के पेपर में 391 परीक्षार्थी अपनी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। वहीं जीरापुर (Jirapur) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया। जिसमें बालक स्कूल के परीक्षा केंद्र में एक उत्तर पुस्तिका ही गायब हो गई थी। जिसके बाद राजगढ़ से लेकर राजधानी भोपाल (Bhopal) तक हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, यह उत्तर पुस्तिका मनीषा सरावत की बताई जा रही है। परीक्षा के दौरान इस कक्ष में कुल 36 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे थे, लेकिन जब पेपर खत्म हुआ और उत्तर पुस्तिकाएं एकत्रित की गई तो सिर्फ 35 उत्तर पुस्तिका मिली। वहीं मनीषा का कहना है कि उसने अपनी उत्तर पुस्तिका नोशिन मैडम को जमा कर दी है, जबकि परीक्षा केंद्र में मौजूद पर्यवेक्षकों का कहना है कि उसने उत्तर पुस्तिका नहीं दी है।
इसके बाद यह मामला केंद्र अध्यक्ष प्रताप शाक्य तक पहुंचा, जिन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू की और ड्यूटी शिक्षक नोशिन जहां, छगन लाल दांगी को नोटिस दिया और जिला शिक्षा कार्यालय को भी इस मामले से अवगत कराया। वहीं खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग हरकत में आया, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने दोनों पर्यवेक्षकों को निलंबित कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक