शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। घरों और दुकानों के बाद अब चोर मंदिरों पर लगातार धावा बोल रहे है। ताजा मामला राजगढ़ जिले से सामने आया है। जहां चोर एक मंदिर की दान पेटी उठाकर ले गए। पुलिस की सुरक्षा के बावजूद ताला तोड़कर दान पेटी, तिजोरी चुरा ले जाते हैं और सुरक्षा गार्ड सोते रहते हैं। घटना के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे है।

मामला राजगढ़ (Rajgarh) जिले के जालपा माता मंदिर (Jalpa Mata Mandir) का है। जहां चोरों ने मंदिर की दान पेटियों पर धावा बोला। मंदिर में पुलिस और सुरक्षा गार्ड की तैनाती के बाद भी चोर दान पेटी उठाकर ले गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं चोर मंदिर से कुछ दूरी पर दान पेटी और तिजोरी छोड़ गए।

अपराध छोड़ दे वरना…देर रात सड़कों पर उतरी पुलिस, SP ने गुंडे, बदमाश और हिस्ट्रीशीटर के घर दी दबिश

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी प्रदेश के मंदिरों में चोरी की घटनाएं सामने आती रही है। हाल ही में उज्जैन के श्री कृष्ण सुदामा धाम नारायणा मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए दाने पेटी तोड़कर राशि ले उड़े। सवाल यह है कि पुलिस और सुरक्षा कार्ड होने के बाजवूद चोर ताला तोड़कर दान पेटी, तिजोरी को चुरा ले जाते हैं। अब देखना होगा पुलिस इस मामले में क्या और कब तक कार्रवाई करती है।

उज्जैन के इस मंदिर में चौथी बार घुसे चोर: दान पेटी का ताला तोड़कर लाखों रुपए ले उड़े, घटना CCTV में कैद

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m