मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश में एमपी बोर्ड परीक्षा पेपर लीक मामले (mp board exam paper leak case) में लगातार कार्रवाई जारी है। राजगढ़ जिले में भी केंद्राध्यक्ष समेत तीन शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज हुई है। साथ ही एक शिक्षिका को निलंबित किया गया है।

Read More: MP पेपर लीक मामलाः रायसेन से एक आरोपी गिरफ्तार, खंडवा से एक आरोपी हिरासत में, तीन अलग अलग जिले में पुलिस ने मारे छापे, फोटो वायरल करने वाले 4 टीचर भी गिरफ्तार

दरअसल, राजगढ़ जिले के पिपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र की केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी, सहायक केंद्र अध्यक्ष रामसागर शर्मा एवं धनराज पाटीदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। माध्यमिक शिक्षा मंडल के आयुक्त के नोटिस के बाद जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला ने इनके खिलाफ माचलपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं डीईओ ने लापरवाही बरतने पर आराधना शर्मा नामक शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

MP बोर्ड पेपर लीक मामलाः दो आरोपियों को भेजा जेल, गिरफ्तार सभी आरोपी एक दूसरे के परिचित

बता दें कि राजगढ़ के पिपल्याकुल्मी परीक्षा केंद्र से कक्षा 12वीं के जीव विज्ञान का पेपर वायरल हुआ था। पेपर होने से पहले स्ट्रांग रूम से निकाल कर सोशल मीडिया पर पेपर वायरल किया गया था। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने इसकी जांच करवाई और जांच के बाद दोषी पाए जाने पर 16 मार्च को केंद्र अध्यक्ष रेखा बैरागी और सहायक केंद्राध्यक्ष राम सागर शर्मा को निलंबित कर दिया गया था। अब चार दिन बाद स्थानीय सहायक केंद्र अध्यक्ष धनराज पाटीदार समेत तीनों पर माचलपुर थाने में केस दर्ज किया गया है।

Read More: MP बोर्ड पेपर लीक मामलाः अब परीक्षा केंद्र में कैमरे वाला मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित, संयुक्त संचालक ने जारी किए निर्देश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus