मनीष राठौर, राजगढ़। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 26 जून को राजगढ़ जिले के खिलचीपुर हनुमान कथा करेंगे। बागेश्वर धाम सरकार के राजगढ़ आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां पूरी हो गई है। कार्यक्रम में 5 लाख की संख्या में श्रद्धालु आने का अनुमान है। 26 जून को हनुमान कथा करेंगे और संतों से मिलेंगे। 27 और 28 जून को सुबह 11 बजे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाएंगे। शाम 4 बजे हनुमान कथा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है।

25 जून को विशाल कलश यात्रा

खिलचीपुर शहर पहुंचने वाले अलग-अलग मार्गों पर शहर के बाहर ही पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। 26 से लेकर 28 जून तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन किया गया है। इससे पहले 25 जून यानि कल विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें 30 से 35 हजार महिलाएं एक जैसी साड़ी पहनकर शामिल होगी। आयोजक पूर्व विधायक पंडित हरिचरण तिवारी ने बताया कि मन में विचार आया कि जिले में पंडित धीरेंद्र शास्त्री से हनुमान कथा कराई जाए। विभिन्न प्रकार से संपर्क करने के बाद पांच दिवसीय कार्यक्रम खिलचीपुर में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। 26 को पंडित धीरेंद्र शास्त्री यहां आ जाएंगे। सबसे पहले वहां संत महात्माओं से मिलेंगे। उसके बाद पत्रकार बंधुओं से संपर्क करेंगे और कथा के सेवादारों से मिलेंगे।

बिहार के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होने वाली है दिल्ली-NCR में एंट्री… ये है कथा की पूरी डिटेल

80 फीट लंबा वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था

26 जून को चार बजे से कथा प्रारंभ होगी। 27 को दिव्य दरबार लगाया जाएगा जो 11 बजे से शुरू हो जाएगी। उसके बाद 4 बजे से कथा प्रारंभ की जाएगी। उनकी कथा सुनने के लिए लाखों में श्रद्धालु आते हैं। बारिश के समय को देखते हुए वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की है। कथा में करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु आएंगे, जिसको देखते हुए व्यापक व्यवस्था के साथ ही पार्किंग के लिए 80 फीट लंबा वाटरप्रूफ टेंट, मंच 10 फीट हाइट, 30 एलईडी, 500 पंखे, 300 कूलर और श्रद्धालुओं के बैठने के लिए 30 सेक्टर बनाए गए हैं।

जिले के लोक देवता भगवान देवनारायण, धरणीधर, मां अंजना, रानी दुर्गावती भीमराव अंबेडकर के नाम से 7 द्वार बनाए गए पंडाल के दोनों ओर अस्थाई अस्पताल खोले जाएंगे। जिसमें एमबीबीएस डॉक्टर और 4 सीएचओ डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। पंडाल के आसपास पेयजल के लिए एक हजार नल लगाए गए हैं जो 24 घंटे चालू रहेंगे। अस्थाई शौचालय 500 महिला और 500 पुरुषों के लिए बनाए गए हैं। 50 हजार गाड़ियों के लिए मार्किंग व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं के लिए आयोजनकर्ता की से सारी व्यवस्थाएं रहेगी। श्रद्धालु को खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है।

धर्म-कर्मः बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे बगुलामुखी माता मंदिर, रात में किया हवन अनुष्ठान

29 जून को विशाल भंडारा

आयोजक पूर्व विधायक ने बताया कि वे सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री वीडियो देखते रहते थे। वहीं से उनके मन में जागृति हुई उनको भी जिले में कथा कराना चाहिए। जिसके बाद से वे प्रयास में लग गए। बताया कि कथा को लेकर वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री से करीब 5 महीने संपर्क में थे। तब जाकर 25 जून से 28 जून तक पांच दिवसीय कथा करने तिथि पंडित जी ने दिया। 29 जून को विशाल भंडारा है।

आयोजक ने कहा कि हमारी जो परिवारिक सामाजिक व्यवस्था बिगड़ रही है, बिखर रही है, हमारे सनातन धर्म से अवस्थाएं जो हमारे पूर्वजों ऋषि मुनियों के समय चली आ रही है जिस तरह से बिखराऊं हो रहा है। आज जो हमारी युवा पीढ़ी जो इस देश की करुणा धार है वह व्यर्थ हो रही है। ऐसी स्थिति में देश को एक सूत्र बांधने के लिए सनातन धर्म की पुनर्स्थापना के लिए और इस देश को हिंदू राष्ट्र विकसित करने के लिए देश के संत धीरेंद्र शास्त्री की कथा जगह-जगह कथा हो रही है। इससे देश का हिंदू समाज जागृत होगा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- हिंदू राष्ट्र की मांग कोई जातिवाद की बात नहीं, यह एक संस्कृति की बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus