मनीष राठौर, राजगढ़। मध्य प्रदेश के खिलचीपुर (Khilchipur) में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की तीन दिवसीय कथा चल रही है। कथा सुनने काफी लोग पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं चोर गैंग भी सक्रिय हो गई है। आज दिव्य दरबार में कई भक्तों को चोरों ने निशाना बनाया।

CM शिवराज के खिलाफ पोस्टर लगाने वाले युवक की हुई पहचान: एसपी बोले- जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार

दरअसल, कथा के बीच मंगलवार को पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार भी लगाया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे, लेकिन कथा पंडाल में महिला चोर गैंग ने 2 दर्जन से अधिक महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र पर हाथ साफ किया। वहीं कथा पंडाल से कुछ महिलाओं को लोगों ने पकड़ भी लिया और खिलचीपुर थाने मे लेकर पहुंचे। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

बुजुर्ग के साथ जुल्म का VIDEO: बहू ने ईंट मारकर फोड़ा ससुर का सिर, बेटी ने भी दिया साथ, SP से बोला पीड़ित- जान से मारने की दे रहे धमकी

कलश यात्रा के दौरान भी हुई थी चोरी

2 दिन पहले भी जब खिलचीपुर में कलश यात्रा निकाली गई थी, तब भी भी कई महिलाओं के आभूषण चोरी हो गए थे। वहीं आज 20 से अधिक लोगों ने थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी प्रभात गोड़ ने कहा कि कुछ महिलाओं ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच की जा रही है।

MP में धर्मांतरण कराने वाला CG का आरोपी गिरफ्तार: गरीबों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए दे रहा था प्रलोभन, हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus