मनीष राठौर,राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है. घर से रोज की तरह कमाने के लिए दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत (Two youths died hit by train) हो गई. पचोर में पदमपुरा रोड रेलवे फाटक पर शुक्रवार को कोटा-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन (Kota-Indore Express Train) से दोनों युवक कट गए. उनके शव के चिथड़े दूर तक बिखड़े मिले. हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे की है. हादसे के बाद दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों की पहचान लीमाचौहान निवासी देवकरण विश्वकर्मा और कॉलोनी निवासी कैलाश रजक के रूप में हुई है. देवकरण विश्वकर्मा हलवाई का काम करता था. अपने परिवार के पालन पोषण के लिए पचोर में रहता था. जबकि कैलाश रजक धोबी का काम करता था. वो घर-घर जाकर कपड़े इकठ्ठा कर उन्हें धोकर और प्रेस कर परिवार का खर्च चलाता था. कैलाश का एक छोटा बेटा और एक बेटी है.
आज सुबह दोनों साथ में अपने काम पर निकले थे. दोनों युवक बंद पड़े कॉलोनी फाटक से गुजर रहे थे. उसी दौरान अचानक कोटा से इंदौर जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन आ गई. इससे पहले कि दोनों कुछ समझ पाते ट्रेन से टकरा गए. जिससे दोनों के शरीर कई टुकड़े में बंट गए. घटना की पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से युवकों के शरीर के टुकड़ों को इकठ्ठा करवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक