राजगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में दूध से भरा टैंकर पलटने से भगदड़ मच गई। गाड़ी पलटने से सड़क पर दूध फैल गया। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। लेकिन जैसे ही टैंकर पलटने की जानकारी लोगों को मिली तो वह बाल्टी, डिब्बा लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ग्रामीण डब्बे में दूध भरकर अपने घर ले गए।

यह पूरी घटना जिले के बोड़ा से एक किलोमीटर दूर की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दूध से भरा टैंकर नरसिंहगढ़ से देवास की ओर जा रहा था। इस दौरान बोड़ा से एक किलोमीटर दूर पर टैंकर अचानक पलट गया। गाड़ी पलटने से दूध सड़क पर फैल गया। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वह डिब्बा और बाल्टी लेकर पहुंच गए और दूध को भरकर ले जाने लगे।

ये भी पढ़ें: लहसुन के दाम बढ़ते ही चोरों का नया निशाना: मंडी से लहसुन की चोरी, दुकान की छत तोड़कर भीतर घुसे चोर

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। VIDEO में आप साफ देख सकते है कि किस तरह से दूध लूटने की होड़ मची हुई है। बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने से यह हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर दोनों की जान बच गई।

ये भी पढ़ें: दो रेस्टोरेंट संचालकों में विवाद: जमकर चले लात-घूंसे और बेल्ट, एक घायल, VIDEO वायरल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m