राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। बमदाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। दो अलग अलग थानों में आए मामलों से पुलिस महकमे को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर अब सवाल उठ रहे हैं। आइए जानते है पूरा मामला…

सरेआम महिला को उतारा मौत के घाट

राजगढ़ जिले की बादल पुलिसिंग व्यवस्था सवालों के घेरे में है। दरअसल, दो अलग-अलग थानों में आये 2 प्रकरणों ने पूरे पुलिस महकमे को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है। पहला मामला राजगढ़ थाने के ग्राम करेड़ी का है। जहां एक महिला की सरेआम रोड पर पीट पीटकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि सेमला पूरा गांव की महिला का उसके पड़ोसियों से सिर्फ नाली को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने महिला और उसके परिजनों के साथ बीच सड़क पर मारपीट की और महिला को मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

ये भी पढ़ें: फोटो खींचने को लेकर बीच चौराहे भिड़ी युवतियां: लड़की ने दांत से काट लिया हाथ, Video Viral

नाबालिग छात्रा को पिलाया जहर, मौत

दूसरा मामला… राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र से आया है। जहां 12वीं की छात्रा को उसी के घर में घुसकर नकाबपोश बदमाशों ने प्वाइजन पिला दिया और मौके से फरार हो गए। इसके बाद नाबालिग छात्रा को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन पचोर थाना पहुंचे और टीआई पर आरोप लगाए हैं कि पुलिस प्रशासन ने समय रहते इस मामले में कार्रवाई नहीं की है। अपराधियों ने इस तरह की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: लोकायुक्त की कार्रवाई: पटवारी को 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, किसान से इस काम के बदले मांगी थी घूस

दोनों ही मामलों के बाद राजगढ़ थाना प्रभारी ने तो स्पष्ट किया है कि सरेआम इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। एक महिला की मौके पर मौत हो गई है, लेकिन पचोर थाना प्रभारी और पुलिस प्रशासन पचोर थाना क्षेत्र में हुई 12वीं की छात्रा की मौत के मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आई। ऐसे में जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है। अब देखना होगा कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर कब तक लगाम कस पाता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m