मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh district) में लंबे समय से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है। वह अलग-अलग तरीके से रोज अपना विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज लाडली लक्ष्मी योजना (Ladli Laxmi Yojana) का लाभ ले रही भांजियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (anganwadi workers) के मांग को लेकर मामा को संदेश लिखा है। साथ ही गीत गाकर सीएम को संदेश दिया कि मामा हमारी भी सुनो, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 26000 वेतन दो और करोड़ों की दुआएं लो।

अमित शाह के दौरे को लेकर CM का बयान: कहा- हारी हुई सीटों पर फोकस, इस बार नहीं छोड़ेंगे, राहुल गांधी अपरिपक्व और अमर्यादित नेता, कमलनाथ को बताया झूठ नाथ

भांजियों ने पोस्टकार्ड में लिखकर सीएम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए गुहार लगाई है। भांजियों का कहना है कि जब वे मां के पेट में थी तब से उनका ख्याल कार्यकर्ताओं ने रखा और जन्म के बाद से आज तक उनका ख्याल रख रही हैं। भांजियों ने मामा से गुहार लगाते हुए कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी करें। वहीं, भांजियोंं ने गीत के माध्यम से मामा से गुहार लगाई है।

राहुल की लोकसभा सदस्यता खत्म: कमलनाथ ने किया ट्वीट, लिखा- लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुख और पीड़ा का दिन, शिवराज बोले- जो जैसा करता है वो वैसा ही भोगता है, राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा- सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus