शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के चलते सर्दी, जुकाम, उल्टी दस्त और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिले में अब तक डेंगू के भी तीन मरीज मिल चुके हैं। बताया गया कि मौसम में परिवर्तन के कारण वायरस तेजी से पनप रहे है।

जिले में वर्तमान मौसम में परिवर्तन के चलते मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बच्चों से लेकर बड़े वर्ग ग्रसित हो रहे है। अस्पताल में सबसे ज्यादा वायरल बुखार, मलेरिया और उल्टी दस्त के मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर कुश घनघोरिया ने कहा कि मौसम परिवर्तन के कारण वायरस फैल रहा है।

CMHO के गांव में झोलाछाप डॉक्टर कर रहे इलाज: उप स्वास्थ्य केंद्र का बोर्ड लगाकर फर्जीवाड़ा, महिला स्वीपर के भरोसे प्राथमिक अस्पताल

उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज वायरल बुखार और मलेरिया के देखने को मिल रहे है। बुखार आने या अन्य कोई लक्षण दिखने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं। इसके साथ ही सभी को खानपान व रहन-सहन में विशेष रूप से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

MP CRIME : भाभी ने देवर को उतारा मौत के घाट, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus