शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. जहां एक सरकारी स्कूल की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया. राहत की बात यह कि इस दौरान क्लास में कोई बच्चे नहीं थे. इस घटना के बाद बच्चों और टीचरों में डर का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना ग्राम गीलाखेड़ी शासकीय प्राथमिक विद्यालय की है. जहां आज शनिवार को एक क्साल की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया. जिससे वहां हड़कंप मच गया. स्कूल में मौजूद शिक्षक तुरंत वहां पहुंचे. गनीमत रही कि प्लास्टर गिरने के दौरान क्लास में कोई बच्चा नहीं था. वरना बड़े हादसे को नकारा नहीं जा सकता था.

गौशाला से परेशान हुए किसान: हाईवे पर किया चक्काजाम, संचालक पर लगाए ये आरोप

शिक्षकों का कहना है कि स्कूल जर्जर भवन में चल रहा है. चार-पांच सालों से बारिश के दौरान यही हाल होता है कि छत का प्लास्टर गिरने लगता है. वरिष्ठ अधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन फिर भी मरम्मत नहीं करवाई जा रही है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जिम्मेदारों को जल्द से जल्द मरम्मत करानी चाहिए, ताकि आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा न हो.

‘MP में बनेगी आदिवासी बटालियन’: मंत्री विजय शाह ने CM को भेजा प्रस्ताव, 3 जनजातियों को मिलेगा विशेष लाभ

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m