शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले से खाकी वर्दी की गुंडागर्दी सामने आई है। जहां पुलिस ने एक युवक को चोर समझकर बेदम पीट दिया। जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। ऐसे में आक्रोशित लोग एसपी कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की।

दरअसल, यह घटना जिले के जीरापुर थाना क्षेत्र की है। जहां सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ फैक्चर हो गया। वह पिछले तीन दिनों से जिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज जारी है। युवक की पिटाई को लेकर सेन समाज में आक्रोश है। मंगलवार को जिले भर से सेन समाज के लोग राजगढ़ में एकत्रित हुए और एसपी कार्यालय पहुंचकर धरने पर बैठ गए।

एक पति की दो पत्नियां: दोनों को ही छोड़ा, फिर एक साथ मिलकर की पति की शिकायत, SP से लगाई इंसाफ की गुहार

सेन समाज का कहना है कि जीरापुर पुलिस ने निर्दोष को थाने लाकर जबरन पिटाई की और 50 हजार मांग की। समाज के लोगों ने मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग की है और जो असली चोर है उसे जल्द पकड़ा जाए। इस मामले में एडिशनल एसपी आलोक कुमार शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी के समझाश के बाद समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन खत्म किया।

वक्त ने की तोड़ने की कोशिश… लेकिन जज्बे की उड़ान देख अफसर ने भी मानी हार, अब अपने सपनों को पूरा करेगा छात्र

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H