शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खेल युवा कल्याण विभाग के अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। कबड्डी के नेशनल प्लेयर संदीप शर्मा को संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डाबर ने थप्पड़ जड़ दिया।
खिलाड़ियों का आरोप है कि पहले संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डाबर ने स्टोर रूम की चाबी मांगी, जब खिलाड़ियों ने चाबी नहीं होने की बात कही तो उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। अधिकारी स्टोर रूम का ताला तोड़ने लगी और मेट को बाहर निकालने लगी। खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने कबड्डी खिलाड़ी संदीप शर्मा को थप्पड जड़ दिया।
सिस्टम पर सवालः सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के पैसे लेते Video वायरल, SDM ने कही जांच की बात
अगर मुझे जिंदा देखना चाहते हो तो…, विधायक ने जनता से क्यों कही ऐसी बात कि हर कोई रह गया हैरान
खिलाड़ियों और खेल अधिकारी के बीच नोकझोंक का विडियो भी सामने आया है। जिसमें खेल आधिकारी कहती नजर आ रही है कि वह थप्पड़ मार देगी। खिलाड़ी को थप्पड़ मारने की घटना से जिले के खिलाड़ियों में आक्रोश है।
खिलाड़ियों का कहना है कि अगर इस मामले को लेकर खेल अधिकारी शर्मिला डाबर पर कार्रवाई नहीं होती है तो सभी खिलाड़ी एकत्रित होकर आंदोलन करेंगे। वहीं खिलाड़ियों ने मारपीट की शिकायत ब्यावरा थाने में भी की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक