मनीष राठौर,राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में अतिवृष्टि के कारण क्षेत्र के कई ग्रामीण अंचलों में बहुत गंभीर स्थिति बनी हुई है। अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलें खराब हो गई। इसे देखते हुए शनिवार को पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने शनिवार को जीरापुर तहसील का दौरा किया। जहां तहसीलदार नदारद दिखाई दिए। जिसके बाद पूर्व मंत्री ने कुर्सी पर ज्ञापन चिपका दिया। प्रियव्रत सिंह ने मौके पर कलेक्टर और एसडीएम से फोन पर चर्चा की। जिसके बाद तहसीलदार पहुंचे।

पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए ज्ञापन देने पहुंचे थे। जहां क्षेत्र के तहसीलदार नदारद दिखाई दिए। इस पर कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि मामाजी कहते है कि हमारे अधिकारी खेतों का निरीक्षण कर रहे है, सर्वे किया जा रहा है, लेकिन जब मैं यहां आया तो तहसीलदार संडावता में थे, जबकि उन्हें फील्ड में रहकर फसलों का जायजा लेना चाहिए था।

इंदौर क्राइम ब्रांच टीआई पर भड़के CM शिवराज: बोले- किसी TI को वसूली की इजाजत नहीं, तत्काल कार्रवाई करो, इधर डायनेस होटल में बड़ी मात्रा में पकड़ी गई अवैध शराब

विधायक प्रियव्रत सिंह ने कहा कि मामा जी आपके दावे यहां फेल हो रहे हैं। आप कहते हैं कि हमारे कलेक्टर फील्ड पर है, प्रशासनिक अमला फील्ड में है, लेकिन यहां ऐसा कुछ भी नहीं है। पटवारी भी होटलों में बैठकर चाय पी रहे हैं।

MP में मिलावटखोर सक्रिय: दिवाली से पहले 2 ट्रक से 70 क्विंटल नकली मावा जब्त, ग्वालियर से लाया जा रहा था भोपाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus