शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। जहां जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे अस्पताल स्टाप ने नवजात के शव को उठाकर पोस्टमार्टम रूम में रखा। वहीं तत्काल इसकी सूचना अपने अधिकारियों और पुलिस को दी। 

ड्यूटी के दौरान बैंक मैनेजर करवा रहा था मालिश, Video वायरल होते ही मचा हड़कंप 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। नवजात शव की पहचान नहीं हो पाई है। शिशु को अस्पताल के ट्रामा सेंटर के बाहर कौन फेंककर गया है, फिलहाल इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। नवजात के शव को चींटियां खा रही थी।   

BJP MLA के पत्र के बाद आरोप- प्रत्यारोप का दौरः अब कांग्रेस ने भी लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, जानिए क्या है मामला

सिविल सर्जन रजनीश शर्मा ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि राजगढ़ अस्पताल परिसर में एक नवजात का शव पड़ा मिला है। 7-8 माह का नवजात है। उसे वहां से उठाकर मॉर्चुरी में रख दिया है। उन्होंने अस्पताल में पता लगवाया है, मृत शिशु की डिलीवरी अस्पताल में नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि किसी ने बाहर से लेकर शव को परिसर में फेंका है। वे अस्पताल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m