शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद घूमने चले गए थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल जब्त कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
आज गुरुवार को पुलिस ने 5 वारदातों का खुलासा करते हुए अंतराज्यीय चोर गिरोह को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कड़िया सांसी गैंग के दो आरोपी को धर दबोचा है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो शादियों में बतौर मेहमान बनकर पहुंते थे और वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 64 लाख के जेवरात जब्त किया है. बता दें कि राजगढ़ जिले की सांसी गैंग पूरे देश में सक्रिय है.
पुलिस ने इंदौर और भोपाल में हुई चोरियों का भी खुलासा किया गया है. एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि आरोपी सोहन और प्रिंस को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने अप्रैल महीने में भोपाल में शादी समारोह में 30-40 तोला सोना चुराया था. साथ ही चंदन नगर में 10 तोला सोना उड़ाया था. विदिशा में 8 तोला सोना पर हाथ साफ किया था. इसके अलावा राजस्थान में भी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था.
शराब की होम डिलीवरी: किराना दुकान में बेची जा रही मदिरा, बाइक से घर-घर पहुंचा रहे देशी-विदेशी शराब
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक