शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो युवकों की मौत हो गई। हादसा खिलचीपुर पपडेल मार्ग पर हुआ। जिसमे एक युवक ने मौके पर दम तोड़ा, तो वहीं दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद खिलचीपुर से झालावाड़ रेफर किया गया था जहां दूसरे युवक की भी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। वहीं परिवार के दो बेटों के चले जाने से परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा।
परिजनों ने सोमवार को खिलचीपुर थाने में शव रखकर जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि ये सड़क हादसा नहीं यह एक साजिश के तहत हत्या करवाई गई है। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया था। वहीं आज मृतक के परिजन फिर राजगढ़ एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि पहले उनके बेटे की हत्या करवा दी गई और अब उनकी जान को भी खतरा है। मृतक के पिता का कहना है पुलिस ने एक दिन का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
मृतक के पिता अमरलाल वर्मा ने बताया कि चार दिन पहले गांव में विवाद हुआ था। जिस पर गांव के चार लोगों ने बच्चों को जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि रविवार को दोनों युवक चचेरे भाई थे, वे गांव से बाइक से खिलचीपुर मोबाइल चार्ज करने के लिए आ रहे थे, सोलर प्लांट के समीप बाइक को पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अर्जुन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर घायल पवन वर्मा को इलाज के झालावाड़ ले जाते समय मौत हो गई। मृतक के पिता का आरोप ये भी है जिस डंपर के ड्राइवर ने यह टक्कर मारी है वह उन्हीं के गांव का हैऔर अब उनकी जान को भी खतरा है। मृतक के परिजनों की मांग है कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक