शब्बीर अहमद, भोपाल/राजगढ़। मध्य प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन है। आज राहुल ग्वालियर-शिवपुरी से होते हुए राजगढ़ जिले के राघोगढ़ पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और राहुल ने भी जनता को सम्बोधित किया। वहीं जब राहुल राजगढ़ के भाटखेड़ी में किसान सभा के लिए जाते हुए रास्ते में ब्यावरा के पास रुके तो वहां वापची गांव में स्वागत के लिए खड़े लोगों ने कहा कि यहां शादी समारोह हो रहा है, उन्होंने राहुल को चलने का आग्रह किया।
नेता प्रतिपक्ष ने लगाई फांसी ! कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय में जड़ा ताला, जानिए मामला
फिर क्या था, राहुल गांधी ने भी उनके अभिवादन को स्वीकार किया और चल पड़े। राहुल गांधी लोगों के साथ विवाह स्थल पहुंच गए। लेकिन यहां हैरानी वाली बात यह हुई कि संयोगवश जिस युवक की शादी थी उसका भी नाम राहुल ही निकला। राहुल गांधी को शादी में देख दूल्हे के परिवार वालों की खुशी का मानों ठिकाना ही नहीं रहा। उन्होंने राहुल गांधी का साफा बांधकर स्वागत किया।
कांग्रेस में शामिल होंगे बीजेपी सांसद! PCC चीफ बोले- केपी यादव आएगा, सिंधिया को धूल चटाएगा, जयवर्धन ने दिए ये संकेत
इस दौरान राहुल गांधी ने भी दूल्हा-दुल्हन और परिवार वालों के साथ फोटो खिंचवाया और लड़का-लड़की को आशीर्वाद दिया। वहीं जब राहुल गांधी शादी समारोह में पहुंचे तो पूरे गांव वाले और शादी में शामिल सभी लोग उन्हें देखते ही रह गए। खुद दूल्हे के परिवार को विश्वास नहीं हो रहा है कि राहुल गांधी से इस तरह उनकी मुलाकात होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक