मनीष राठौर, राजगढ़। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिला अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। बताया गया कि प्रसव के लिए 3000 रुपये लिए गए, लेकिन महिला की डिलीवरी नॉर्मल हुई, उसके कुछ ही घंटे बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतक प्रसूता के परिजनों का कहना है कि महिला की जब तबियत बिगड़ने लगी, वह बार-बार दौड़ कर वार्ड में मौजूद स्टाफ के पास देखने के लिए बुलाने जा रहे थे, लेकिन उनको किसी ने नहीं देखा। जिससे उसकी तड़प तड़पकर मौत हो गई और मौत होने के बाद स्टॉफ देखने पहुंचा।

Morena News: BJP विधायक के समर्थक बेच रहे अवैध शराब! शिकायत करने पर महिलाओं को जान से मारने की धमकी, SP से मदद की गुहार, इधर मिठाई व्यापारी की लाठी-डंडों से पिटाई, VIDEO वायरल

वहीं महिला की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के परिजनों ने थाना प्रभारी को बताया कि किस तरीके से पूरे केस में लापरवाही बरती गई है। इतना ही नहीं डिलीवरी करने के लिए 3000 रुपये भी लिए गए।

MP: अनूपपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से DEO ऑफिस के ऑपरेटर की मौत, इछावर में पत्नी से विवाद के बाद पति ने लगा ली फांसी, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में सिविल सर्जन ने कहा कि डिलीवरी के पहले महिला के परिजनों को बताया गया था कि डिलीवरी ऑपरेशन के द्वारा होना है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पैसे लेकर अगर डिलीवरी की है तो इसकी जांच की जाएगी। सिविल सर्जन के दिए गए बयान पर यह सवाल खड़ा होता है कि जब डिलीवरी ऑपरेशन से होनी थी, तो नॉर्मल क्यों की गई और फिर नॉर्मल डिलीवरी कैसे हो गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus