इमरान खान, खंडवा। खंडवा जिले के इंधावड़ी गांव का राजू पिता लक्ष्मण 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद है। राजू का परिवार तब से ही उसे रिहा कराने के लिए जिला प्रशासन का चक्कर लगा रहा है। लेकिन अब तक ना तो राजू की कोई खबर आई। न ही सरकार राजू को पाकिस्तान की जेल से रिहा करा पाई। अब उसका परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा है। राजू के माता-पिता ने पीएम मोदी से गुहार लगाई है।

दरअसल, खंडवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र में एक छोटा सा ग्राम है इंधावड़ी.. यही का रहने वाला राजू पिता लक्ष्मण साल 2019 से पाकिस्तान की जेल में बंद है। राजू का पूरा परिवार इंधावड़ी में ही रहता है। जिसमें उसके माता-पिता और एक विकलांग भाई शामिल है। राजू के माता-पिता 2019 से ही सरकारी दफ्तरों में अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। क्या नेता क्या अधिकारी अपने बेटे को लाने के लिए राजू के मां-बाप ने हर चौखट पर गुहार लगाई, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी। इसी सिलसिले में एक बार फिर राजू के माता-पिता खंडवा पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्होंने अपने बेटे को पाकिस्तान की जेल से वापस लाने की फिर से गुहार लगाई।

जबलपुर में मां की गोद में बेटे की मौत मामला: कांग्रेस विधायक ने सरकार और प्रशासन पर बोला हमला, डॉक्टर के कबूलनामे का VIDEO आया सामने

इंटेलिजेंस से मिली थी जानकारी

राजू को मां को पाकिस्तानी पुलिस के गिरफ्त में होने की जानकारी इंटेलिजेंस से मिली थी। राजू की मां बसंता बाई ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है। वह इधर-उधर घूमता रहता था। वह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया, उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। उन्होंने कहा कि जो दो रोटी कमाकर नहीं खा सकता। वह जासूसी क्या ख़ाक करेगा ? अब राजू की मां प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगा रही है कि उनके बेटे को वापस ला दो।

MP के सीरियल किलर का CCTV फुटेज आया सामनेः 5 चौकीदारों की कर चुका है हत्या, KGF फिल्म से प्रेरित और फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाले आरोपी के तार पुणे हत्या से भी जुड़े

खेती-किसानी करता है राजू का परिवार

राजू के पिता लक्ष्मण की गांव में तीन एकड़ जमीन है। जिसकी उपज से बमुश्किल गुजारा होता है। इसलिए उनके परिवार को मजदूरी करने जाना पड़ता है। राजू के पिता लक्ष्मण ने बताया कि उनके दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़े लडके का नाम राजू है। लक्ष्मण ने बताया कि उसका बेटा पता नहीं कैसे पाकिस्तान चला गया है। अब हम उसे वापस लाने के प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक से मिलने आए थे। बेटे को पाकिस्तानी जेल में बंद हुए लगभग 3 साल हो गए हैं।

खंडवा एसपी विवेक सिंह ने बताया कि एक परिवार उनसे मिला था। जिनका कहना है कि उनका बेटा पाकिस्तान की जेल में बंद है। कुछ समय पहले पीएचपी से भी इस बारे में जानकारी मांगी गई थी। जो हमने भेज दी थी। हमारा लगातार प्रयास है कि पाकिस्तान की जेल में बंद राजू को हम किसी तरह से वापस ले आए।

बता दें कि पाकिस्तान की सीमा को जो भी व्यक्ति क्रॉस करता है उसे भारतीय जासूस मानकर कैद कर लिया जाता है। भारत के कई सपूत पाकिस्तान की जेल में कैद है। कुछ ऐसा ही हुआ है खंडवा जिले के राजू के साथ।

Viral Video: हमेशा विवादों में रहने वाले मंत्री ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया मना, दूसरे से कराया माल्यार्पण

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus