शब्बीर अहमद, भोपाल। MP Rajya Sabha by-election: मध्य प्रदेश से राज्यसभा उपचुनाव के लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है। इस दौरान एक नामांकन निरस्त हो गया है। बीजेपी नेता कुलदीप बेलावत का नामांकन पत्र निरस्त हो गया है। भाजपा उम्मीदवार जार्ज कुरियन और निर्दलीय उम्मीदवार कांतदेव सिंह का नामांकन सही पाया गया है। जिसके बाद अब उन दोनों के बीच में मुकाबला होगा।
दरअसल केंद्रीय मंत्री और बीजेपी से राज्यसभा के लिए अधिकृत प्रत्याशी जाॅर्ज कुरियन के खिलाफ दो भाजपा नेता मैदान में उतरे थे। इसमें से एक प्रत्याशी कांतदेव सिंह को पार्टी ने डमी प्रत्याशी के रूप में उतारा है। वहीं दूसरे उम्मीदवार कुलदीप बेलावत ने भो ताल ठोकी थी। उनका कहना था कि गुरुदेव आचार्य श्री राम शर्मा की सद्प्रेरणा से उन्होंने नामांकन दाखिल किया है और वे पीछे नहीं हटेंगे।
नाम वापसी की तारीख रहेगी 27 अगस्त
राज्यसभा उम्मीदवार अब 27 अगस्त तक वापस ले सकते हैं। इससे पहले 26 अगस्त आखिरी तारीख थी। लेकिन अवकाश होने की वजह से अभ्यर्थी अब 27 को नाम निर्देशन पत्र वापस ले सकेंगे। प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा। इसलिए राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया अब 27 अगस्त को होगी। पहले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक