राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बीजेपी के उमेश नाथ महाराज, केंद्रीय मंत्री डाॅ. एल. मुरुगन, किसान नेता बंशीलाल गुर्जर और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया राज्यसभा सांसद निर्वाचित हो चुकी हैं. वहीं कांग्रेस के अशोक सिंह राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. पांच सीटों पर पांच ही आवेदन आने से मतदान की स्थिति निर्मित नहीं हुई और नाम वापसी का समय निकलते ही निर्वाचन संपन्न हुआ. पांचों उम्मीदवार निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुने गए.
मध्य प्रदेश की पांच सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को तीन बजे तक नाम वापसी का आखिरी समय था. बीजेपी की ओर से चार जबकि कांग्रेस की ओर से एक प्रत्याशी का नामांकन जमा हुआ था. ऐसे में पांच सीटों पर पांच ही उम्मीदवार थे. मंगलवार को किसी भी ने अपना नाम वापस नहीं लिया और नाम वापसी का समय पूरा होने पर पांचों प्रत्याशियों को राज्यसभा सांसद चुन लिया गया. इसी के साथ मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो गई.
जानिए अपने राज्यसभा सांसद के बारे में
उमेश नाथ महाराज
उमेश महाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं. महाराज वह शख्स हैं जिनके पास संघ प्रमुख मोहन राव भागवत से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री और तमाम दिग्गज आशीर्वाद लेने आ चुके हैं. पिछले सिंहस्थ कुंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संत उमेश नाथजी महाराज के साथ समरसता स्नान भी किया था. बाल योगी संत उमेश नाथजी महाराज साल 1964 यानी बाल्यावस्था से साधु हैं. माता-पिता ने महायोगी श्री गोरक्षनाथ जी के धूनी पर अपने बेटे को सौंप दिया था. योगी साल 1992 में 8 प्रांतों के राजकीय अतिथि रह चुके हैं. उन्हें गौरव इंडिया अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है. महाराज को कर्मवीर अवॉर्ड, छत्तीसगढ़ अवॉर्ड, हरियाणा अवॉर्ड, समाज गौरव अवॉर्ड, राजस्थान अवॉर्ड, अवध यूनिवर्सिटी समरसता अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
डाॅ. एल मुरुगन
डॉ एल मुरुगन भारत सरकार के सूचना प्रसारण, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी राज्य मंत्री हैं. मुरुगन मध्य प्रदेश से दूसरी बार राज्यसभा सांसद चुने गए हैं. केरल के नमक्कल पारामती में 29 मई 1977 को जन्मे डॉ एल मुरुगन पेशे से वकील हैं. उन्होंने मद्रास विश्व विद्यालय से वकालत में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. मानवाधिकार कानून में डॉक्टरेट हैं. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही मुरुगन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
बंशीलाल गुर्जर
बंशीलाल गुर्जर मध्य प्रदेश के बड़े किसान नेता होने के साथ प्रदेश से ओबीसी का बड़ा चेहरा हैं। किसान नेता बंशीलाल गुर्जर बीजेपी के कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. वे भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा कृषि उपज मंडी मंदसौर में लगातार 15 साल तक अध्यक्ष पद पर काबिज रहे. उनकी पत्नी भी जनपद अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. बंशीलाल गुर्जर बीजेपी में भी महामंत्री सहित कई पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
माया नारोलिया
1983 से ग्राम स्तर से प्रदेश स्तर तक संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी का काम कर रही हैं. पहली बार होशंगाबाद विधानसभा की ग्राम पंचायत गौरा की पंच निर्वाचित हुई थीं. उन्होंने साल 1983 से 1988 तक ग्राम पंचायत के पंच के पद का निर्वहन किया. 1988 से 1995 तक महिला मोर्चा में सकिय सदस्य होशंगाबाद. 1995 से 2000 तक महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष, 2000 से 2004 तक महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, 2005 से 2011 तक मंडी सदस्य कृषि उपज मंडी, होशंगाबाद निविरोध निर्वाचित हुईं. 2021 से बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक