कुमार इंदर, जबलपुर। बीजेपी सांसद राकेश सिंह (BJP MP Rakesh Singh) शनिवार को जबलपुर पहुंचे। सांसद ने इस दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने कमल नाथ(Kamal Nath), दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) और आरिफ मसूद (arif masood) पर जमकर तंज कसा। सांसद राकेश सिंह ने कहा कि कमल नाथ जी को प्रदेश के किसानों, युवाओं पर बात करने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उनकी पार्टी प्रदेश में किसानों और युवाओं से झूठ बोलकर सत्ता में आई थी। चुनाव से पूर्व किए गए एक भी वादे कमलनाथ जी और उनकी पार्टी ने पूरे नहीं किए। कमलनाथ और उनकी पार्टी अगर किसानों के नाम पर सत्ता में आने की चाह रखती है तो यह मात्र सपना होगा।

गौशाला में गायों की मौत पर कांग्रेस नेता आरिफ बेग के धरने पर बैठने पर सांसद सिंह ने कहा कि गौ संरक्षण पर आरिफ मसूद राजनीति करे यह हास्यास्पद है। ये वही आरिफ बेग हैं, जिन्होंने सूर्य नमस्कार का विरोध किया था। अवैध रेत उत्खनन पर दिग्विजय सिंह के बयान पर उन्होंने कहा कि आरोप लगाना दिग्विजय सिंह का काम है। जबकि रेत उत्खनन को लेकर बीजेपी की स्पष्ट नीति है।

आम बजट देश की विकास को गति देने वाला 

वहीं आम बजट पर बोलते हुए कहा कि ये बजट देश की विकास को गति देने वाला है। ये बजट गरीब और मध्यम वर्ग के लिए है।  इस बजट में 9 करोड़ लोगों के घरों में नल से पानी की व्यवस्था हुई है। बजट में प्राकृतिक खेती का प्रावधान है। बजट में 2 लाख करोड़ के MSP का प्रावधान किया गया है। एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने का प्लान है।

सांसद ने कहा कि केन बेतवा परियोजना (Ken Betwa Project) का फायदा बुंदेलखंड और बघेलखंड को मिलेगा। डिजिटल करेंसी से डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा। पोस्ट ऑफिस को बैंकिंग मोड में लाया जाएगा। जन धन खाता गरीब की ताकत बन रहा है। 3 करोड़ लोगों को घर का मालिक बनाया गया है। वहीं पर्वत माला प्रोजेक्ट से टूरिज्म के साथ सेना को भी फायदा होगा। कोरोना काल के बावजूद रिकॉर्ड तोड़ जीएसटी कलेक्शन हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus