नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से सांसद रामविचार नेताम ने राज्यसभा में राज्य में हो रहे अवैध रेत खनन के विषय को सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि राज्य के बलरामपुर की पांगन नदी समेत अन्य नदियों में अवैध रूप से बालू का खनन कर उसे अन्य राज्य में भेजा जा रहा है. इन माफियाओ को राज्य की सरकार ने खुली छूट दे कर करोड़ों रुपया अपने पॉकेट में डाला रही है.

नेताम ने रेत खनन में सरकार से मिली छूट का ही नतीजा बताते हुए कहा कि राज्य में यह अवैध कारोबार लगातार बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार बड़े पैमाने पर इस भ्रष्टाचार में संलिप्त है, साथ ही अभी छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापेमारी में इस अवैध खनन कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्रवाई हुई है. नेताम ने आगे कहा कि आज इस अवैध कारोबार से पांगन नदी समेत अन्य नदियों का अस्तित्त्व खतरे में है, उन्होंने इस पर केंद्र सरकार से उचित कार्यवाही करने हेतु आग्रह किया है.

देखिए वीडियो : 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PLR4V-miU2o[/embedyt]