सरगुजा। संभाग के हर जिले के किसान समिति में यूरिया की कमी के साथ बिचौलियों ने कालाबाजारी शुरू कर दी है. इससे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने इस समस्या पर सोशल मीडिया पर किसानों की फोटो शेयर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ध्यान देने को कहा है.

राज्यसभा सांसद नेताम ने सोसायटी के सामने किसानों की लगी कतार को फोटो शेयर करने के साथ सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट में टैग करते हुए लिखा है कि आज के सरगुजा और बलरामपुर – रामानुजगंज के राजपुर सरकारी समिति का यह दृश्य अत्यंत दुखद है. क्षेत्र के किसान भाई यूरिया हेतु सुबह से आये हुए है, किंतु उन्हें यूरिया नहीं मिल पाया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हम दोनों ही किसान पुत्र हैं, और इस समय यूरिया किसानों के लिए कितनी आवश्यक होती है, आप जानते ही होंगे, परंतु ऐसे समय बिचौलियों द्वारा यूरिया की कालाबाज़ारी हमारे अन्नदाताओं के साथ खिलवाड़ है. मेरी आपसे विनती है कि किसानों की समस्या की ओर ध्यान दें.

बता दें कि पूर्व में भी सांसद रामविचार नेताम ने पत्र लिख कर भूपेश बघेल से इस गंभीर समस्या से किसानों को राहत देने का आग्रह किया था, लेकिन इसके बाद भी शासन-प्रशासन इस विषय पर पूरी तरह विफल दिख रहा है. ऐसे में मंगलवार को सोसायटी के सामने खड़े किसानों की तस्वीर ने नेताम को मुख्यमंत्री का ध्यान इस मुद्दे पर दिलाने के लिए विवश कर दिया.