सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में देर रात बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई। जिससे लोगों को आंखों में जलन, उल्टी, घबराहट होने लगी। बच्चे-बुजुर्ग मिलाकर लगभग 150 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल गैस रिसाव को नियंत्रण में कर लिया गया है।

मंगलवार की रात जिले के जावरा में अंटिया चौराहे स्थित पोरवाल बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीकेज होने लगी। बताया गया कि अमोनिया गैस के बड़े सिलेंडर में रिसाव हुआ था। जिससे आसपास के रहवासियों को समस्या होने लगी। बच्चे बुजुर्ग मिलाकर करीब 150 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। आंखों में जलन, उल्टी और घबराहट की शिकायत आने लगी।

ये भी पढ़ें: नेपा मिल लीज विवाद में सांसद का सख्त रुख, CMD को भेजा नोटिसनुमा पत्र- तीन दिन में जवाब दें वरना…  

बर्फ फैक्ट्री के पास ही पुलिसकर्मियों का परिवार निवास करता (पुलिस लाइन) है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीएम, एसपी और सीएसपी ने पानी की छिड़काव कराया और लोगों को मास्क बांटे।

ये भी पढ़ें: MP में गर्मी का पारा हाई: गुना-रतलाम और नर्मदापुरम में आसमान से बरसी आग, आज इन 30 जिलों में लू का अलर्ट

एसपी अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया अमोनिया गैस का रिसाव हुआ है। फिलहाल गैस का रिसाव नियंत्रण में है। कुछ लोग जिन्हें शिकायत थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एसडीएम त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि पोरवाल बर्फ फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव की सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत मौके पर पहुंचकर पानी का छिड़काव किया गया। कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H