सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम नगर निगम की तरफ से आयोजित त्रिवेणी धार्मिक मेले में अश्लीलता फैलाने के आरोप लगे हैं. देर रात तक बजे फिल्मी गानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध जताया है. इसके साथ ठेकेदार का पेमेंट रोकने की बात कही जा रही है.

यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी नवरात्रि में रतलाम शहर के श्री कालिका माता मेले के मंच से अश्लील डांस के बाद अब त्रिवेणी मेले में आजा पिया आई बहार…. गाने के डांस पर बवाल मचा दिया है. हिंदू संगठन ने एक बार फिर सत्ताधारी भाजपा की नगर सरकार को निशाना बनाया है. हिंदू संगठन के आक्रोश के बाद नगर निगम की सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ने ठेकेदार का भुगतान रोकने का आश्वासन दिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सनातन समाज के मेले में नगर निगम की परोसी जा रही अश्लीलता को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है.

मीठी-मीठी बातें कर मिटाई जिस्म की भूख: फ्री फायर गेम्स में लड़की से दोस्ती, फिर बनाया अश्लील VIDEO, अब कर रहा ब्लैकमेल

बुधवार रात त्रिवेणी मेले में बॉलीवुड सिंगर आर्केस्ट्रा नाईट की भोपाल से आई कलाकार दीपिका शर्मा ने मंच से धमाल मचाया. इस दौरान मंच के पास मौजूद सीटियों की आवाजें गूंजने लगी. कलाकार ने जैसे ही फिल्म तेजाब का गाना आजा पिया आई बहार पर डांस किया, तो युवाओं की सीटियों की आवाज से पूरे परिसर में गूंज गया. कलाकार की प्रस्तुति के दौरान कुछ युवाओं ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद हिंदू संगठन के गौरव शर्मा ने जमकर नाराजगी जाहिर करने के साथ भाजपा की नगर सरकार को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया.

ASI ने फांसी लगाकर दी जान: खेत के कुएं में फंदे पर लटका मिला शव, पुलिस महकमे में हड़कंप, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी सहित कार्यकताओं ने निगम कार्यालय पहुंच सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी से मुलाकात किया. इस दौरान चर्चा में सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ने नाराज हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बताया कि उन्हें भी नहीं मालूम कि यह प्रस्तुति कब हुई. वीडियो देखने के बाद सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी ने भी नाराजगी जताते हुए मामले में निगमायुक्त हिमांशु भट्ट को पत्र लिखकर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोकने का आश्वासन दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus