सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में थाने की जीप चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। उज्जैन रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रतलाम पुलिस उप महानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह को जांच के निर्देश दिए हैं। उन्हें 2 दिन में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी। वहीं इस लापरवाही के बाद रतलाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने 1 सब इंस्पेक्टर देवीलाल पाटीदार सहित 4 पुलिस कर्मियों प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह, आरक्षक नीरज चौहान व याकूब को लाइन हाजिर कर दिया। जिम्मेदार टीआई भवानी प्रसाद वर्मा छुट्टी पर हैं। 

‘पुलिस सुस्त, चोर चुस्त’: थाने से वाहन चुराकर टसन में पहुंचा होटल, व्यापारियों को धौंस दिखाकर की रुपयों की मांग, फिर…

दरअसल 14-15 जनवरी की दरमियानी रात को दो युवक ने स्टेशन रोड पुलिस थाना से थाना प्रभारी लिखा हुआ अटैच मोबाइल चार पहिया सायरन बजाते हुए सड़क पर निकल गए। इसके बाद युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक होटल संचालक से अवैध वसूली का प्रयास किया। वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तब रतलाम पुलिस को घटनाक्रम का पता चला।

Infosys कैंपस में तेंदुआ ने शावकों को दिया जन्म, कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉम होम

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस को भनक लगी की उनका वाहन गायब है। मंगलवार दोपहर होटल संचालक हरीश पिता नानकराम चोथयानी की रिपोर्ट थाने में अटैच वाहन ले जाने वाले मुख्य आरोपी इरफान व शादाब खान दोनों निवासी काजीपुरा के खिलाफ शराब के रुपए मांगने, अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने धारा 327,323,294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज दोनों युवक को हिरासत में ले लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-