सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में सबसे व्यस्ततम मार्ग स्टेशन रोड पर खुलेआम मारपीट की घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दी। यहां दो गुट आपस में खुलेआम लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आए। इस घटना को देख हर कोई दंग रह गया। 

सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत: परिजनों ने किया हंगामा, प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

खास बात यह है की जिस जगह मारपीट हो रही थी, उसके कुछ कदमों की दूरी पर ही पुलिस पॉइंट है। लेकिन हमेशा की तरह पुलिस नदारद नजर आई। मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं जनता की सुरक्षा पर सवालिया निशान उठने लगे हैं।

छात्रों के बीच जमकर चले लात-घूंसे: मामूली कहासुनी के बाद हुआ विवाद, VIDEO वायरल

दरअसल रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत दिलबहार चौराहे के दीपक लॉज के नीचे दो गुटों में जमकर मारपीट हो रही थी। यहां पर दो अलग-अलग गुट के लोग एक दूसरे पर डंडे और लाठियां बरसा रहे थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों में से एक पक्ष बोहरे की चाल का रहने वाला रेलकर्मी का बेटा है।  वहीं दूसरा पक्ष स्टेशन रोड के एक बड़े ग्रुप का बताया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H