सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले (Ratlam) के बीजेपी महापौर प्रहलाद पटेल (BJP Mayor Prahlad Patel) का अजीबोगरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी (Prohibition) नहीं कर सकती है, क्योंकि इससे दवाई बनती है। इसलिए शराब पियो पर थोड़ी-थोड़ी। इसका वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है।
दरअसल, प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj Government) ने नई आबकारी नीति (New Excise Policy) को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत प्रदेश में शराब के सभी अहातों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसे लेकर रतलाम में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस नीति के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 2611 शराब अहातों को बंद किया गया है। इन अहातों में लोग बैठकर शराब पीते थे और घर जाकर माताओं-बहनों को परेशान करते थे। गली मोहल्ले में उपद्रव भी करते थे।
उन्होंने कहा कि सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती, क्योंकि शराब से कई दवाइयां बनती है। युगो-युगो से मदिरापान का चलन चला आ रहा है। पहले सिर्फ उत्सवों में शराब पी जाती थी, लेकिन लोगों ने इसको आदत बना लिया, और अपने शरीर के साथ, स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया। अधिक शराब पीना मौत के मुंह में जाना है।
प्रहलाद पटेल ने कहा कि शराब कम पीये तो लोग कहते है कि कम पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, ज्यादा पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। और ज्यादा पीना परिवार के लिए हानिकारक है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने माताओं-बहनों और परिवार का दर्द समझा, इसके लिए आज धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक