सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता लगातार एक धर्म विशेष को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं। शुक्रवार को रतलाम के जावरा पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा (Alok Sharma) ने भी मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों हमें वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना

BJP विधायक के पति का VIDEO वायरल: अवैध खनन करने के बदले रिश्वत मांगने के आरोप, रुद्र प्रताप बोले- छवि धूमिल करने की यह साजिश

दरअसल, आलोक शर्मा जावरा में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर थे। तभी उन्होंने कहा कि जावरा के मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं कि तुम वोट तो दोगे नहीं मियां, वोट मत देना.. पर दिल से स्वीकार तो करो कि जिस मकान में तुम रह रहे हो ये मकान प्रधानमंत्री की योजना में मिला है। वहीं जब उनकी नजर मीडिया के कैमरे पर पड़ी तो वो कैमरा बंद करा दिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम भाइयों को इतने मुख्यमंत्री के नाम गिना दिए हैं दिग्विजय सिंह, कमलनाथ, मोतीलाल वोरा किसी भी मुख्यमंत्री ने हज हाउस बनने दिया क्या? नहीं ना, क्योंकि अल्लाह को भी मालूम था कि ये नियत हैं ही नहीं। शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में हज हाउस बनाया और तुम्हारी सेवा करने का काम किया।

पुलिस कमिश्नर ने जारी किया एआई बेस्ड हेल्पलाइन नंबर: अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों को समस्या बता सकेंगे शिकायतकर्ता

‘हम जो कहते हैं खुलकर कहते हैं’

आलोक शर्मा ने कहा कि हम जो कहते हैं खुलकर कहते हैं वोट नहीं देना, मत दो पर एक काम तो करो मेरे भाई हमने इतना किया है तो तुम इतना तो करना वोट मत देना, पर वोट डालने भी मत जाना। भैय्या इतना ही करदो यार। एक तरफ प्रशासन लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा हैं और ऐसे में भाजपा जैसे बड़े राजनीतिक दल नेता द्वारा वोट नहीं देने की सलाह देंना लोकतंत्र का अपमान कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

इंदौर में मौलाना गिरफ्तार: सफाई मित्रों को कहे थे अपशब्द, BJP विधायक ने आरोपी का फूंका पुतला, कहा- जिहादी मानसिकता वाले लोगों को कांग्रेस दे रही बढ़ावा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus