सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है। रविवार को प्रशासन ने कई जगह पर अवैध रूप से बिक रहे मांस-मटन की दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। वहीं इस मामले प्रशासन की टीम ने दो मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया है।
जिले के जावरा और जिला प्रशासन की टीम ने मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष फेंकने वाले दो मुख्य आरोपी नौशाद कुरैशी और शाहरुख मेवाती के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार को रतलाम के जावरा स्थित जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिला था। जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया था। हिंदू संगठन के लोग और स्थानीय श्रद्धालु तुरंत मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद विरोध में लोगों ने जावरा बाजार बंद करा दिया था और सड़क जाम कर दी थी।
आरोपी सलमान ने बताया कि उन्हें 1500 रुपए देकर शाहरुख और नौशाद ने गोवंश का सिर फेंकने के लिए कहा था। इस घटना के मास्टरमाइंड शाहरुख और नौशाद कुरैशी के अवैध मकान पर प्रशासन को बुलडोजर चलवाया है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने कल दोंनों मास्टरमाइंड और सलमान सहित शाकिर का जुलूस निकाकर जेल भेज दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक