सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष मिलने के बाद प्रशासन एक्शन मोड पर आ गई है। रविवार को प्रशासन ने कई जगह पर अवैध रूप से बिक रहे मांस-मटन की दुकानों पर छापा मार कार्रवाई की है। वहीं इस मामले प्रशासन की टीम ने दो मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवाया है।

जिले के जावरा और जिला प्रशासन की टीम ने मंदिर परिसर में गोवंश के अवशेष फेंकने वाले दो मुख्य आरोपी नौशाद कुरैशी और शाहरुख मेवाती के अवैध मकान को जमींदोज कर दिया है। दरअसल, शुक्रवार को रतलाम के जावरा स्थित जागनाथ मंदिर परिसर में गोवंश का कटा सिर मिला था। जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया था। हिंदू संगठन के लोग और स्थानीय श्रद्धालु तुरंत मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद विरोध में लोगों ने जावरा बाजार बंद करा दिया था और सड़क जाम कर दी थी।

मंदिर में परिसर में गोवंश का सिर फेंकने वालों का पुलिस ने निकाला जुलूस, 4 आरोपियों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई

आरोपी सलमान ने बताया कि उन्हें 1500 रुपए देकर शाहरुख और नौशाद ने गोवंश का सिर फेंकने के लिए कहा था। इस घटना के मास्टरमाइंड शाहरुख और नौशाद कुरैशी के अवैध मकान पर प्रशासन को बुलडोजर चलवाया है। गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस ने कल दोंनों मास्टरमाइंड और सलमान सहित शाकिर का जुलूस निकाकर जेल भेज दिया है।

मंदिर परिसर में मिला गोवंश का अंग: बवाल मचने पर पुलिस ने संभाला मोर्चा, 2 आरोपी गिरफ्तार, घर पर चला बुलडोजर

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m