सुशील खरे, रतलाम। जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन से ऊंट टकरा गया। इस हादसे में ऊंट बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं इस दुर्घटना के कारण लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। यह घटना रतलाम मंदसौर रेलखंड पर ढोढर के रेलवे ट्रैक की है।
दरअसल, जोधपुर से चलकर इंदौर की ओर जाने वाली ट्रेन क्रमांक- 14801 जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार शाम को 7.05 बजे दलोदा पहुंची थी। जहां चंद मिनट रुकने के बाद ट्रेन रवाना हो गई। कचनारा से आगे और ढोढर से पहले रेलवे ट्रैक पर एक ऊंट आ गया और ट्रेन से टकरा गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसे को टालने का प्रयास किया। जिससे ट्रेन झटके के साथ रुकी।
ट्रेन रुकते ही यात्री उतरे और आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे। ऊंट टकरा कर इंजन में फंस था। इसके बाद लोगों ने ऊंट को रस्सी बांधा और ट्रैक से हटाया। तब तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। ऊंट हटाने के बाद ट्रेन रवाना हुई और निर्धारित समय से करीब 1 घंटा 7 मिनट की देरी से ट्रेन ढोढर पहुंची।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक