सुशील खरे,रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर काम कर रहे मजदूरों को रौंद दिया है. मजदूरों को कुचलते हुए ट्रक से टकरा गई. इस हादस में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 7 लोग अस्पताल में भर्ती है. जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा बिलपांक थाना क्षेत्र में जमुनिया फंटे पर हुआ है. उप्र के अलीगढ़ से फोरलेन सड़क का काम चल रहा है, जहां बड़ी संख्या में मजदूर बुलंदशहर समेत कई जगहों से आकर मजदूरी कर रहे थे. तेजी से बड़क बनाने का काम चल रहा था.

भोपाल में ‘EDU TALK’ पर चर्चा: 16 नवंबर को NEWS 24 MP-CG और Lalluram.com कार्यक्रम का करेगा आयोजन, कई मंत्री, कामयाब शख्सियत और युवा होंगे शामिल

इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार चालक ने मजदूरों पर कार चढ़ा दी. मजदूरों को बुरी तरह कुचल दिया. इसके बाद पीछे ट्रक से टकरा गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. 7 मजदूर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए हैं. जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

6 साल की भतीजी से चाचा ने किया दुष्कर्म: मां काम में बिजी थी, तभी कमरे में ले जाकर चाचा ने वारदात को दिया अंजाम

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus