सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज लाडली बहना महासम्मेलन में शामिल होने रतलाम पहुंचे। जहां नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बड़ा ऐलान किया। सीएम ने कहा कि नर्मदा का पानी रतलाम लाएंगे। इस दौरान सीएम ने 1300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का भी भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

कैलाश विजयवर्गीय के बयान का संस्कृति मंत्री ने किया समर्थन: उषा ठाकुर बोलीं- हमें शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर मर्यादाओं का रखना चाहिए ध्यान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हितग्राहियों को आवास अधिकार पत्रों का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री प्रबुद्ध जनों से चर्चा कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात एवं बैठक कर शाम 4 बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

एसपी से पूछा- अहाते बंद हुए कि नहीं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आए। लाडली बहना योजना के बारे में कलेक्टर से जानकारी ली। सीएम ने कहा कि ईकेवायसी के लिए बहनों को वाहन उपलब्ध करवाए। वहीं एसपी से पूछा कि अहाते बंद हुए कि नहीं, जबाब मिला बंद हो गए।

कैलाश विजयवर्गीय के ‘शूर्पणखा’ वाले बयान पर सियासत: कांग्रेस बोली- भारत लोकतांत्रिक देश, सभी को अपने हिसाब से जीने का हक, BJP तय नहीं करेगी कौन क्या पहनेगा, बचाव में उतरी भाजपा

कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान का विरोध करने के लिए बंजली हवाई पट्टी के पास खड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जावरा में भी कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कांग्रेसी सीएम को काले झंडे दिखाने के लिए निकले थे।

BJP राष्ट्रीय महासचिव का बड़ा बयान: कैलाश विजयवर्गीय बोले- मैं गलती से राजनीति में आ गया, जानिए क्यों कही ये बात ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus