सुशील खरे,रतलाम। रतलाम शहर की बदहाल यातायात व्यवस्था को लेकर मंगलवार की देर शाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी संयुक्त अमले को लेकर सड़कों पर उतरे। घास बाजार, चांदनीचौक सहित चौमुखीपुल में सड़को तक फैली दुकानों को देखकर कलेक्टर ने दुकानदारों के साथ ही नगर निगम अमले को जमकर लताड़ लगाई। उन्हें यहां तक कहना पड़ा कि दुकान छोड़कर रोड पर दुकानें चलाई जा रही है, तुम लोग क्या पैसे खाते हो?.. तुम लोगों के कारण ही कलेक्टर को सड़क पर निकलना पड़ता है।
कार चोर गिरोह का खुलासा: पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, 2 मारुति कार और 2 बाइक जब्त
शहर के व्यस्तम बाजार की बदतर यातायात व्यवस्था को लेकर कलेक्टर ने करीब 125 से अधिक दुकानों और वाहनों पर चालानी कारवाई भी करवाई। हालांकि कलेक्टर के निरीक्षण से पूर्व सोशल मीडिया पर जानकारी आने से कुछ अतिक्रमणकर्ता सतर्क हो गए थे और कलेक्टर उस स्थिति से रूबरू नहीं हो सके, जिससे रतलामवासी रोज होते हैं। कलेक्टर सूर्यवंशी ने पैदल चलकर अमले के साथ भ्रमण कर दुकानदारों को हिदायत देने के साथ उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी करवाई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर की डांट भी दुकानदारों के साथ नगर निगम अमले को सुनना पड़ा।
दरअसल, शहर के व्यस्तम बाजार घास बाजार, चौमुखीपुल सहित चांदनीचौक क्षेत्र में व्यापारियों ने करोड़ों की लागत से बंगले तो बना रखे हैं, लेकिन कारों का कारवां सड़कों पर खड़ा कर यातायात में बाधा पहुंचा रहे हैं। इस संबंध में कलेक्टर ने मौके पर खड़े वाहनों की चालानी कार्रवाई के अलावा एडिशनल एसपी पाटीदार को निर्देशित किया कि वह नियमित उक्त स्थानों की जांच करवाएं और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर चालानी कार्रवाई करें।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लि