सुशील खरे, रतलाम। मप्र के रतलाम (Ratlam) के नामली नगर पंचायत (Namli Nagar Panchayat) के सभापति कांग्रेस पार्षद तूफान सिंह सोनगरा (Tufan Singh Songara) को जेल भेजा गया है। दरअसल, पुलिस ने रविवार को तूफान सिंह को शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोमवार को रतलाम न्यायालय में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।

कांग्रेस पार्षद और नामली नगर पंचायत के सभापति तूफान सिंह सोनगरा के खिलाफ रविवार की शाम को नामली पुलिस ने धारा 353, 294 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सोमवार उनको गिरफ्तार किया था। नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे ने बताया कि वाहनों के निकलने के दौरान कट लगने की बात पर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था।

HUT लव जिहाद का पाकिस्तान कनेक्शन: बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा- तेलंगाना और हैदराबाद स्लीपर सेल के साइलेंट जोन, कई प्रदेशों में आतंकवाद-लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले क्रियाशील

इस विवाद पर पुलिस कार्रवाई में कांग्रेस पार्षद तूफान सिंह सोनगरा ने बाधा डाली थी। इस पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। इसके बाद न्यायलय में पेश किया गया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Spa Center की आड़ में Sex Racket: 3 स्पा सेंटरों पर पुलिस की दबिश, 30 से अधिक युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, देखिए वीडियो

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus