सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में चुनावी साल होने के कारण सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रदर्शन और हड़ताल का दौर जारी है। शासकीय/स्वशासी चिकित्सक महासंघ के बैनर तले निकाली जा रही ‘चिकित्सक संपर्क यात्रा’ सोमवार को रतलाम पहुंची। जहां यात्रा’ के मुख्य संयोजक डॉक्टर राकेश मालवीय एवं संयोजक डॉ सुनील अग्रवाल, डॉक्टर माधव हासानी, देवेंद्र नरगावे और डॉक्टर गजेंद्र कौशल ने रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में प्रेस वार्ता की।

MP BREAKING: ‘व्यापार मेला’ की बढ़ी अवधि, व्यापारियों में खुशी की लहर

मुख्य संयोजक डॉक्टर राकेश मालवीय ने पत्रकारों से चर्चा में बताया कि प्रदेश में चिकित्सकों के कुल 7 संगठन है। अभी तक चिकित्सकों की मांगों पर सरकार द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इसी को देखते हुए सातों संगठन अपनी मांगों को मनवाने के लिए शासकीय/ स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्य प्रदेश के बैनर तले चिकित्सक संपर्क यात्रा निकाल रहे हैं। यात्रा 27 जनवरी को ग्वालियर से शुरू हुई थी, जो प्रदेश के अलग-अलग जिलों से होती हुई आज रतलाम पहुंची है।

धर्मांतरण: आदिवासियों को लालच देकर ईसाई बनाने का आरोप, तीन लोगों पर FIR, आरोपियों को मिलने वाली फंडिंग की पुलिस करेगी जांच

यहां से उज्जैन एवं कुछ अन्य जिलों में होती हुई यात्रा भोपाल पहुंचेगी, जहां कल 7 फरवरी को यात्रा का समापन होगा। यात्रा के मुख्य संयोजक डॉक्टर मालवीय ने बताया कि यात्रा के दौरान कुल 8 हजार चिकित्सकों से संपर्क होगा।

रायपुर पहुंचे MP के CM शिवराज: बीजेपी MLA की बेटी के शादी समारोह में हुए शामिल, बोले- CG की धरती पर लगता है अपनापन

विरोध का हर तरीका अपनाएंगे

डॉक्टरों का कहना है कि प्रदेश के डॉक्टर सरकार की नीतियों से असंतुष्ट हैं। हमारी मांगों पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। मांगे नहीं मानने पर संविधान ने जो अधिकार दिए उसके अंतर्गत विरोध का हर तरीका अपनाएंगे। आंदोलन और हड़ताल भी करेंगे। इस बार भी अगर सरकार ने अनदेखी की तो प्रदेश के 7 संगठन एक साथ हड़ताल करेंगे।

12 साल के लड़के की गवाही पर कातिल को फांसी की सजा: रेप करने में असफल होने पर चाकू गोदकर 7 साल की बच्ची की कर दी थी हत्या, सीएम ने फैसले का किया स्वागत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus