सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम (Ratlam) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के महलवाड़ा परिसर में स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में आग (fire in excise office) लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दमकल लेकर पहुंचे व आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार्यालय में लगे पांच कम्प्यूटर, दस्तावेज व अन्य सामान जलकर खाक हो चुके थे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार महलवाड़ा परिसर (Mahalwada Complex) में रंजीत विलास पैलेस भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय के हाल में रविवार शाम अचानक आग लग गई। हाल से धुआं निकलते देख वहां ड्यूटी पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। इसी बीच नगर निगम के फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड से कर्मचारी दमकल लेकर मौके पर पहुंचे, तब तक आग फैल चुकी थी। कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार्यालय में रखे सभी दस्तावेज और उपकरण जलकर खाक हो चुके थे।
निरीक्षण के लिए पहुंचे संभागीय आयुक्त
वहीं आगजनी की घटना के दूसरे दिन संभागीय आयुक्त संजय तिवारी कार्यालय में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि आग कैसे और क्यों लगी इसकी जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। उन्होंने कहा कि भवन काफी पुराना है। इसलिए कार्यालय की जगह बदलने की जरूरत है। तिवारी ने कहा कि आबकारी कार्यालय को अन्य सरकारी भवन में शिफ्ट करने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बात करेंगे। इसके लिए मैं भी अपने स्तर पर प्रयास करूंगा।
तिवारी ने कहा कि फिलहाल कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नहीं जले है। उन्होंने बताया कि आवक-जावक जले हैं। प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट से आग लग्न प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस समय जब टेंडर प्रक्रिया चल रही थी तो यहां सुरक्षा के क्या इंतज़ाम थे। अरबों के ठेके हो रहे और न अग्निशमन यंत्र न कैमरा तो क्या आग लगी या लगाई गई यह भी जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी इसका कारण जानने के लिए सभी शाखा प्रभारियों से बात की है। वहीं जले हुए रिकॉर्ड की सूची बनाने के लिए भी कहा गया है। इसके अलावा भविष्य में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक