सुशील खरे,रतलाम। एक व्यक्ति ने अपने आप को हाइकोर्ट का वकील बताकर एक ग्रामीण महिला से उसकी बहू के खिलाफ केस लगाने के नाम पर 34 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। केस नहीं लगने पर न्यायालय पहुंची महिला को पता चला कि जिसको रुपये दिए वह वकील ही नहीं है। महिला ने जब उससे रुपये मांगे तो उस व्यक्ति ने महिला को टालने लगा। पीड़ित महिला ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने नकली वकील बनकर महिला से ठगी करने वाले के खिलाफ धारा 420 में प्रकरण दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी पूर्व में होमगार्ड में जवान था और समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है।
आरोपी राधेश्याम पवार ने नकली वकील बनकर महिला से 34 हजार ठग लिए। रुपए उसे पीड़ित मांगू बाई ने बहू के खिलाफ केस लगाने के नाम पर दिए थे।ग्राम धराड़ की रहने वाली मांगू बाई पिता हीरालाल सीरवी ने एक लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक को दी थी। शिकायत में बताया गया कि वह अनपढ है केवल हस्ताक्षर करना जानती है। मांगूबाई अगस्त 2022 को अपनी बहन लीलाबाई के लड़के अर्जुन की पत्नी आयुषी के ऊपर केस लगाने के लिए जिला न्यायालय रतलाम आई थी। यहां न्यायालय के गेट पर उसे एक व्यक्ति राधेश्याम पिता रतनलाल पवार मिला। राधेश्याम ने मांगू बाई से पूछा क्यों आई हो। उसने बताया कि वह केस लगाने आई है। राधेश्याम ने मांगू बाई को बताया कि वह हाईकोर्ट का बड़ा वकील है। केस मैं लगा दूंगा और 15 दिन में निराकरण भी करवा दूंगा। केस लड़ने के लिए फीस 40 हजार बताई।
पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान दो साक्षियों जगदीश पिता कन्हैया लाल सीरवी एवं भेरूलाल मालवीय के बयान भी दर्ज किए गए। आरोपी राधेश्याम के खिलाफ स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 420 में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी उज्जैन जिले के खाचरोद के गायत्री कॉलोनी का रहने वाला है। वह वर्तमान में रतलाम में राजीव नगर क्षेत्र में रह रहा है। आरोपी पूर्व में होमगार्ड में जवान था लेकिन होमगार्ड से निकाले जाने के बाद उसने समाजवादी पार्टी से जुड़कर वर्ष 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ चुका है। आरोपी समाजवादी पार्टी का जिला अध्यक्ष भी रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus