सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में नई नगर सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जहां भाजपा नेताओं के समक्ष महापौर प्रह्लाद पटेल और 34 पार्षदों ने शपथ ली। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने सभी को शपथ दिलाई। वहीं महापौर ने शपथ लेते ही 2 करोड़ की फाइल पर सिग्नेचर किए। उन्होंने कहा कि यह 2 करोड़ की फाइल है। सबसे पहले सफाई मशीन खरीदेंगे।

सिविल सर्जन ने ससुराल में लगाई फांसी: राखी के लिए पत्नी को मायके छोड़ने आए थे, खरगोन के बड़वाह में थे पदस्थ

दरअसल, रतलाम शहर के विधायक सभाग्रह में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान महापौर प्रह्लाद पटेल और 34 पार्षदों ने शपथ ली। लेकिन अधिक लोगों को आमंत्रण देने से उम्मीद से ज्यादा भीड़ जुट गई। इस कारण पूरा समारोह अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। बीच कार्यक्रम में ही पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने जमकर नाराजगी व्यक्त की और कार्यक्रम से चले गए। जैसे तैसे आयोजन हुआ। इसी बीच मेयर ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत निगम द्वारा लगाए गए स्टाल से झंडा खरीदा और लोगों से भी झंडा खरीदने की अपील की।

खंडवा की मेयर अमृता यादव ने संस्कृत में ली शपथ: बोली- यह हमारी ‘देववाणी’, इसे विलुप्त होने से बचाना है

वहीं आयोजन में पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा और पूर्व निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल का न आना भी चर्चा का विषय बना रहा। अतिथियों में जावरा-मंदसौर सांसद और विधायक मौजूद थे। मीडिया ने इस कार्यक्रम का पहले ही बहिष्कार कर दिया था।

साधुओं की भेष में जेवरात और पैसों की ठगी: ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus