मध्य प्रदेश के दो जिलों से आगजनी की खबर सामने आई है। रतलाम जिले में बिजली कंपनी के एक डिपो में भीषण आग लग गई। आग लगने से कई ट्रांसफार्मर जलकर खा हो गए। इसी तरह सतना जिले के रहवासी इलाके में स्थित कबाड़ दुकान में आग लग गई और सारा कबाड़ जलकर खाक हो गया।
सुशील खरे, रतलाम। शहर के चंबल कॉलोनी स्थित बिजली कंपनी के एईआर डिपो में अचानक आग लग गई। इस दौरान मौके पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धार कर लिया। आग की चपेट में आने से कई ट्रांसफार्मर और ऑयल से भरे ड्रम धू-धू कर जलने लगे।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बिजली कंपनी के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियाें के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पत नहीं चल पाया है। इस आगजनी से बिजली कंपनी को लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।
MP Crime News: पत्थर माफिया ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, जीजा की मौत, साला-साली गंभीर घायल
अनमोल मिश्रा, सतना। जिले के मझगवां में आदर्श कालोनी स्थित बंबइया कबाड़ दुकान में अज्ञात कारण से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और धू-धू कर कबाड़ का सामान जलने लगा। आगजली के सूचना पाकर मझगवां थाना प्रभारी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी से दुकानदार को भारी नुकसान होना बताया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक