सुशील खरे, रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) में इन दिनों महापौर प्रहलाद पटेल (Mayor Prahlad Patel) का एक वीडियो (Video) जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमें मेयर कहते नजर आ रहे है कि भिखारी भी दस रुपये से कम नहीं लेता। हम तो केवल 2 रुपये लेंगे। महापौर कचरा संग्रहण टैक्स (Garbage Collection TAX) की जानकारी लोगों को देते समय यह बात कही है।

रतलाम में अगर नगर निगम महापौर प्रहलाद पटेल की चली तो शहरवासियों को जल्द ही एक नया कर चुकाना पड़ सकता है। यह कर होगा कचरा संग्रहण का। हम आपको इस नए संभावित कर के बारे में अभी इसलिए जानकारी दे रहे है कि शायद मेयर प्रहलाद इस तरह का कर जनता पर लगाने का मूड बना चुके है। अपने इस मूड के बारे में सफाई और कचरा संग्रहण वाहन की शिकायत लेकर पहुंचे नागरिकों के सामने जाहिर भी कर दिया।

बड़ी खबर: 13 पूर्व सरपंच और 13 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

महापौर के इस मूड का प्रमाण उनका एक वायरल हो रहा वीडियो है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में जनता पर लादने वाले इस कचरा संग्रहण कर के बारे में उनसे मिलने आये कुछ लोगों को वह बताते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में कचरा कलेक्शन वाहनों के नहीं आने की शिकायत लेकर पहुंचे स्थानीय रहवासियों को महापौर ने टैक्स का एक नया फार्मूला बताया है।

मेयर प्रहलाद का कहना है कि प्रतिदिन कचरा कलेक्शन को सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर निगम 2 रुपये प्रतिदिन हर घर से टैक्स के रूप में लेने जा रहा है। शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को सुधारने में फंड की कमी होने की बात महापौर ने शहरवासियों से कही है।

MP BREAKING: घनश्याम पिरोनिया को बनाया बांस शिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष, बाबूलाल बंजारा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ कल्याण विभाग के अध्यक्ष नियुक्त

वीडियो में महापौर यह तक कहते हुए दिखाई दे रहे कि आज के समय भिखारी भी दस रुपये से कम लिए बिना मानता नही है, हम तो आपसे केवल दो रुपये ही लेंगे। मौके पर मौजूद रहवासियों ने महापौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल किया है। जिसमें महापौर सफाई व्यवस्था के लिए अतिरिक्त टैक्स वसूलने की बात कह रहे हैं। कचरे के नाम पर दो रुपये रोज की वसूली वाले महापौर के बयान पर शहर में चर्चाएं होने लगी है, जो इसे हास्यप्रद बताते हुए प्रथम नागरिक की परिपक्ता पर सवाल खड़े कर रहे है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus