सुशील खरे, रतलाम। रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के सख्त निर्देशों का असर एक ही दिन में दिखने लगा है। आलोट पुलिस ने 4 शातिर कंजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनसे चोरी की 2 बाइक समेत लाखों का माल जब्त किया है।
11.5 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला: CGST की टीम ने आरोपी श्याम कुमार को किया गिरफ्तार
दरअसल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार को आलोट थाने का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने चोरी, लूट जैसे अपराध करने वाले अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीम घटित करने और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश के बाद टीआई शिव मंगल सिंह सेंगर ने टीम के साथ बाइक चोरी करने वाले कंजर पप्पू उर्फ सांवलिया उर्फ श्यामसिंह निवासी अरनिया को गिरफ्तार किया। जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि कंजरों को दलाली लेने के नाम पर बापूलाल गायरी निवासी धरोला द्वारा बुलवाकर चोरी व लूट की घटनाएं करवाता है।
आरोपी ने बताया कि बापूलाल गायरी, टिंकू उर्फ योगेन्द्र, रवि उर्फ भुरु और मुश्ताक के साथ मिलकर तीन महीने पहले पाटन और धरोला गांव में चोरी किए थे, इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उसने 2 चोरी की बाइक, सोने -चांदी के गहने समेत कुल 2.75 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
सरकारी राशि की हेराफेरी: 2 सचिवों को अपर कलेक्टर ने भेजा जेल, पूर्व सरपंच फरार
इनको पुलिस ने किया अरेस्ट
1 पप्पु उर्फ सांवलिया उर्फ श्यामसिंह पिता अमरसिंह उर्फ उमरावसिंह कंजर जाति कंजर उम्र 35 साल निवासी अरनिया कंजर डेरा (राजस्थान)
2- बापूलाल पिता मांगीलाल जाति गायरी निवासी गावं धरोला ।
3- टिंकू उर्फ योगेन्द्र पिता कैलाश जाति नाई उम्र 31 साल निवासी उपरली टोली आलोट।
4- भुरु उर्फ रवि राठोर पिता कन्हैयालाल जाति तैली उम्र 30 साल नि. शंकरजी रोड़ आलोट ।
5- मुश्ताक पिता भुरु खा जाति शेख मुस. उम्र 44 साल निवासी दरगाह मोहल्ला आलोट
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक