सुशील खरे,रतलाम। चाकूबाजी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रतलाम पुलिस (Ratlam Police) चाकूबाजों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत 2 दिन पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना के 2 आरोपियों को पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। आज (रविवार) को टीआई राजेन्द्र वर्मा ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला और उन्हें घटनास्थल तक पैदल ले गए।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर फायर ब्रिगेड

दरअसल जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जिले में चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और इस प्रकार की घटनाओं में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध “zero tolerance” के तहत कड़ी कार्रवाई करने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए थे। इसी क्रम में औद्योगिक थाना क्षेत्र रतलाम के नयागांव राजगढ़ स्थित राधाकृष्ण मन्दिर के पास में 31 मार्च 2023 की रात्रि में चाकूबाजी की घटना कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया। 

आत्महत्या का LIVE VIDEO: तंग आकर युवक ने लगाई फांसी, खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो, इन्हें ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार

अपराधियों के द्वारा की गई घटना को गंभीरता से लेकर थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम की टीम तैयार कर घटना में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए गए। घटना में शामिल दो आरोपियों अविनाश धवन पिता महेंद्र निवासी जवाहर नगर रतलाम और रोहित उर्फ बन्ना पिता वीरेंद्र राठौर निवासी राजीव नगर रतलाम को गिरफ्तार कर दोनों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 चाकू और 02 बाइक जब्त की गई है। वहीं आरोपियों का जुलूस भी निकाला गया। ताकि इससे लोग सबक ले सके।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus